दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक मंगलवार से दुबई में शुरू हुई, जिसमें एशिया कप विवाद का मुद्दा प्रमुख रूप से उठा। बैठक में आईसीसी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 30 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी ने बताया कि यह कार्रवाई एशिया कप 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच बढ़े तनाव और आचार संहिता उल्लंघन के मामलों के आधार पर की गई है। उस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिनमें फाइनल भी शामिल था।
दुबई में चल रही बैठक में आईसीसी ने बताया कि कुल पांच खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हरीस रऊफ और साहिबजादा फरहान शामिल हैं। सभी पर अलग-अलग स्तर पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप सिद्ध हुआ है।
यह कार्रवाई सितंबर 2025 में खेले गए एशिया कप के तीन मुकाबलों – 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर – से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है। मामलों की सुनवाई एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज के सदस्यों द्वारा की गई, जिन्होंने जांच के बाद अपना निर्णय सुनाया।
आईसीसी ने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना बनाए रखने के लिए ऐसी सख्ती आगे भी जारी रहेगी।