ICC World Cup : शादाब-शकील ने पाकिस्तान को संभाला,दक्षिण अफ्रीका को 271 का लक्ष्य

ICC World Cup :

ICC World Cup :  शादाब-शकील ने पाकिस्तान को संभाला,दक्षिण अफ्रीका को 271 का लक्ष्य

ICC World Cup :  चेन्नई  !   कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (31) के बाद सउद शकील (52) और शादाब खान (43) के बीच छठे विकेट के लिये 84 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 270 रन बनाये।

ICC World Cup :  एम ए चिंदबरम चेपॉक स्टेडियम पर सलामी जोड़ी के सस्ते में आउट होने के बाद संकट में आयी पाकिस्तान की पारी को कप्तान बाबर का साथ मिला जबकि दूसरे छोर पर धाकड़ रिजवान ने पहली गेंद पर मिले जीवनदान के बावजूद बेखौफ बल्लेबाजी की मगर स्कोरबोर्ड पर अभी 86 रन ही टंगे थे कि रिजवान जेराल्ड कट्जी की फिरकी में फंस गये और उनकी गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा कर लौट गये। नये बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (21) ने संभल कर खेलते हुये बाबर का साथ दिया और एक चौका और एक छक्का लगा कर पाकिस्तान की उम्मीदों को हवा दी मगर तबरेज शम्सी की गुगली को वह पढ़ नहीं सके और गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को चूमते हुये लांग आन पर खड़े क्लासेन के हाथों में जाकर रूक गयी।

इस बीच बाबर ने अपना अर्धशतक चार चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया लेकिन इसके आगे के सफर को शम्सी ने थाम दिया। शम्सी की तेजी से उठी गेंद उनके बल्ले को छूते हुये विकेटकीपर डिकाॅक के दस्तानों में समा गयी और इसके साथ पाकिस्तान के छोटे स्कोर पर सिमटने की संभावनायें प्रबल हो गयी। इस नाजुक मोड़ पर हरफनमौला शादाब और सउद शकील ने सूझ बूझ से खेलते हुये स्कोरबोर्ड को आगे बढाया और दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की धार को कुछ समय के लिये कुंध कर दिया। सऊद शकील ने अपनी बेशकीमती अर्धशतकीय पारी में सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इस बीच गियर बदल कर खेल रहे शादाब जेराल्ड कट्जी की धीमी गेंद पर गच्चा खाकर अपना विकेट गंवा बैठे। पाकिस्तान का सातवां विकेट शकील के तौर गिरा जिन्हे शम्सी ने अपना चौथा शिकार बनाया।

ICC World Cup : मोहम्मद नवाज (24) ने आखिर में रन गति को तेज करने का प्रयास किया मगर दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के कारण पूरी टीम 46.4 ओवर के खेल में 270 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

Gangster Mukhtar Ansari : गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार,10 साल की सजा

तबरेज शम्सी (60 रन पर चार विकेट) दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज बने जबकि मार्को यानसन ने 43 रन देकर तीन और जेराल्ड कट्जी ने 42 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया। एक विकेट लुंगिसानी एनगिटी को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU