ICC World Cup : गुरबाज और इब्राहिम की बेहतरीन साझेदारी, इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य

ICC World Cup :

ICC World Cup :  गुरबाज और इब्राहिम की बेहतरीन साझेदारी, इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य

 

ICC World Cup :  नयी दिल्ली !   अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज 57 गेंदों में 80 रन और इब्राहिम 28 रनों की पहले विकेट के लिए बेहतरीन 114 रनों की साझेदारी बदौलत रविवार को आईसीसी विश्वकप के 13वें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुुए इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया है।


ICC World Cup :  इंग्लैंड ने आज यहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सलामी बल्लेबाज गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने अफगानिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। गुरबाज एक छोर आक्रामक तो दूसरी ओर इब्राहिम ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस जोड़ी ने शुरुआती 10 ओवर में 79 रन बनाए। अफगानिस्तान को पहला झटका 17वें ओवर में 114 रन के स्कोर पर उस समय लगा धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे इब्राहिम 48 गेंदों में 28 रन बनाकर राशीद की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे।


गुरबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का तीसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 80 रन बनाए। उन्हें बटल की गेंद पर डी जे विली ने रन आउट किया।


ICC World Cup : इस पारी के दौरान गुरबाज ने एशिया में एकदिवसीय मैचों में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए।


इसके बाद अफगानिस्तान मध्यक्रम लड़खड़ा गया। 19वें ओवर में रहमत शाह तीन रन को रशीद ने बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया। चौथे विकेट के रूप में हशमतउल्लाह शहीदी 14 रन जो रूट का शिकर बने। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 19 रन को लिविंगस्टन को वोक्स ने कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इकराम अलीख़िल 58 रन ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला। उन्हें टॉप्ले की गेंद पर कुरेन ने कैच आउट किया।


मुश्किल समय में इकराम और राशिद खान ने 43 रन की उम्दा साझेदारी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। राशिद 22 गेंदों में 23 रन बनाये। निचले क्रम में मुजीब उर रहमान ने 16 गेंदों में 28 रन का अहम योगदान दिया। उन्हें वुड की गेंद पर जो रूट ने आउट किया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर आउट हो गयी।

Durga Puja symbol of Bengali culture : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर समेत पूरा प्रदेश अब ‘पूजो’ के मूड में आने लगा नजर
इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद 42 देकर तीन विकेट लिये। इसके अलावा मार्क वुड ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं रिस टॉप्ले, लियम लिविंगस्टन और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU