भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वे खुद को “माई का लाल” बताते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि वर्ष 2016 में उन्हें “माई का लाल” बनाया गया था और अब उन्हें तोड़ा जा रहा है।
वीडियो में संतोष वर्मा ने अपने ही संगठन अजाक्स (AJAKS) पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अजाक्स के बड़े पदों पर बैठे लोग गैर-जिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं। उनका कहना है कि जब संगठन को आगे बढ़ाने का मौका था, तब वरिष्ठ नेताओं ने बहाने बनाकर कोई ठोस काम नहीं किया। वर्मा ने यह भी कहा कि रिटायरमेंट के बाद अजाक्स से जुड़े लोग चुनावी राजनीति में उतरेंगे और तब उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा।
आईएएस वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके साथ हमेशा बदले की भावना से व्यवहार किया गया और जानबूझकर उन्हें परेशान किया गया।
गौरतलब है कि संतोष वर्मा इससे पहले ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं। इस बयान के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों और ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बर्खास्तगी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

समाज के बढ़ते दबाव को देखते हुए राज्य सरकार ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है।