Hyderabad: 4 सौ एकड़ जंगल में आईटी पार्क विरोध किया तो स्टूडेंट्स को ले गई पुलिस .. जमकर बवाल

Hyderabad

हैदराबाद में कांग्रेस सरकार के आईटी पार्क प्रोजेक्ट को लेकर जमकर विरोध हो रहा है हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर के पास  4 सौ एकड़ जंगल में बनने वाले इस आईटी पार्क का विरोध हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ, पर्यावरणविद कर रहे हैं.

 

हैदराबाद के कांचा गचीबोवली स्थित 400 एकड़ के भूखंड को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH) के छात्रों और प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है.छात्रों का आरोप है कि यह जमीन नीलामी के लिए प्रस्तावित है, जिससे परिसर का पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होगा. छात्रों ने बुलडोजर और पुलिस बल की तैनाती का विरोध करते हुए रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने मशीनों पर चढ़कर नारेबाजी की और पुलिस से भिड़ गए. पुलिस ने 53 छात्रों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

Related News

 

 

हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ (UOHSU) ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उनका दावा है कि यह जमीन विश्वविद्यालय के नाम होनी चाहिए, न कि निजी हाथों में जानी चाहिए।

 

https://x.com/KAPaulOfficial/status/1906667134400475538

तेलंगाना की विपक्षी पार्टी BRS ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी मोहब्बत की दुकानचलाते हैं, लेकिन उनकी सरकार छात्रों पर लाठी चला रही है।”

 

 

सरकार का पक्ष

प्रशासन का कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए विकसित की जाएगी और पर्यावरणीय मुद्दों को ध्यान में रखा जाएगा। हालांकि, छात्रों का आरोप है कि इससे हरित क्षेत्र नष्ट हो जाएगा।

इस मामले में तनाव बरकरार है और छात्र आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं

Related News