Chhattisgarh : Hyatt Hotel में सैक्स रैकेट पकड़ने पर उठा सवाल….
– एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने १० कालगर्ल और दो दलालों के पकडऩे का किया दावा
विशेष संवाद्दाता
रायपुर। तेलीबांधा स्थित Hyatt Hotel में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर १० कालगर्ल और दो दलालों को दबोचने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट पर पर वसूली का आरोप लगने लगा है।
Also read : Government Employee : जा सकती है नौकरी….50 से अधिक उम्र वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान
आरोप है, हर महीने लाखों रुपए की मोटी वसूली नहीं देने पर होटल हयात पर दबिश देकर ब्रांड को बदनाम करने की कोशिश की गई है, जबकि हयात होटल में युवतियों ने आईडी कार्ड समेत अन्य कागजात देकर बुकिंग कराई थी। हालांकि होटल में ठहरी कुछ युवतियों को जबरन उठाकर ले जाने की चर्चा भी तेज हो गई है।

दरअसल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने दावा किया है कि कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि Hyatt Hotel में सेक्स रैकेट चल रहा है। होटल में पाइंटर भेजकर सभी सैक्स रैकेट का खुलासा किया गया है।
यह भी उठ रहा सवाल
सूत्रों के मुताबिक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने होटल में दबिश देकर ११ कालगर्ल और दो दलालों को पकड़ा, लेकिन एक भी ग्राहक नहीं पकड़ा गया है, जबकि सभी युवतियां होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरी थीं। ऐसे में सवाल उठता है, जब ग्राहक ही नहीं मिले तो सेक्स रैकेट कैसे चल रहा था।

पहले भी लग चुका है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक रायपुर क्राइम ब्रांच पर अक्सर वसूली का आरोप लगता रहा है। पहले भी जबरन वसूली और अवैध गतिविधियों को बढावा देने का आरोप लगा था, जिसके बाद तात्कालिक डीजीपी डीएम अवस्थी ने क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया था। क्राइम ब्रांच के सभी मामलों को थानों को सुपुर्द कर दिया गया था।
क्राइम की विवेचना से सुलझाने का काम थानों को सौंप दिया गया था। हालांकि बड़े क्राइम की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए
सीबीसीआईडी में स्पेशल क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट बनाई गई है। डीजीपी के हटने के बाद क्राइम ब्रांच का नाम बदलकर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट कर नई यूनिट खोली गई है, जिस पर अब जबरन वसूली का आरोप लगने लगा है।

ये मिला है काम
जानकारी के मुताबिक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को चोरी, हत्या, लूट, डकैती से लेकर तमाम आपराधिक मामलों में आरोपियों को पकडऩे से लेकर मोबाइल सवॢलांस तक का काम सौंपा गया है।
साथ ही गांजा, शराब की तस्करी और लोकल स्तर पर बेचने से प्रतिबंध लगाना है। अब भी अधिकांश थानों में गांजा की बिक्री की जा रही है।
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा स्थित होटल हयात में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने दबिश देकर आरोपी दलाल विप्लव चौरडिया उर्फ राहुल निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश जो पंचशील नगर पचपेढ़ी नाका में रहता है और पंकज गोयल निवासी अवंतीविहार कमल कुंज तेलीबंाधा को गिरफ्तार किया गया है।
उनके साथ ही दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, मुम्बई और कोलकाता की ११ कालगर्ल को गिरफ्तार किया गया है। सभी को पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसे लेकर अब आरोप लगने लगा है।
सुप्रीम कोर्ट कर चुका वैद्य
जानकारी के मुताबिक देह व्यापार को लेकर हाल में सुप्रीम कोर्ट ने एक गाइड लाइन जारी किया है, जिसमें देह व्यापार को लीगल बताया है। कोर्ट ने सेक्स वर्क को प्रोफेशन मानते हुए कहा कि पुलिस को वयस्क और सहमति से सेक्स वर्क करने वाली महिलाओं पर आपराधिक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सेक्स वर्कर्स भी कानून के तहत गरिमा और समान सुरक्षा के हकदार हैं। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एल नागेश्वर राव, बीआर गवई और एएस बोपन्ना की बेंच ने सेक्स वर्कर्स के अधिकारों को सुरक्षित करने की दिशा में 6 निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेक्स वर्कर्स भी कानून के समान संरक्षण के हकदार हैं।