उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। लखीमपुर-सीतापुर रेलखंड पर गांव उमरिया बड़ी नहर के रेलवे पुल पर एक ट्रेन की चपेट में आकर पति-पत्नी और उनके छोटे बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी रेलवे पुल के पास मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और वे ट्रेन की चपेट में आ गए।
ओयल चौकी क्षेत्र में सुबह करीब 9:30 बजे लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मोहम्मद अहमद (30), निवासी शेख टोला, लहरपुर, जिला सीतापुर, उनकी पत्नी नाजनीन (24) और उनके दो वर्षीय पुत्र आरकम की मौत हो गई। हादसा बड़ा नहर पर स्थित रेलवे पुल के पास हुआ।