You are currently viewing Hospital management अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान..
Hospital management अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान..

Hospital management अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान..

Hospital management अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान..

Hospital management बिलासपुर। हमेशा विवादों में रहने वाले केवल केयर एंड क्योर अस्पताल ने ली फिर एक मासूम बच्ची की जान लंबे समय से विवादों में रहने के बाद भी नहीं सुधर रहा अस्पताल प्रशासन जान के साथ खेलना अस्पताल प्रबंधन का शौक बन गया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Hospital management दरअसल,पेंड्रा के अमरपुर निवासी मनीष सोनी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए देवकीनंदन चौक बिलासपुर स्थित केयर एंड क्योर अस्पताल के चिकित्सक और प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उनकी नवजात पुत्री की मौत हो गई ।

Hospital management मनीष सोनी की पत्नी काजल सोनी को डिलीवरी के लिए 16 सितंबर को केयर एंड क्योर अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसी दिन काजल ने एक बेटी को जन्म दिया था।

जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे थे, लेकिन 17 सितंबर को बच्ची को उल्टी हुई, जिस पर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज किया और बच्ची को ठीक बताया, लेकिन 19 सितंबर की शाम को बच्ची की तबीयत अचानक फिर से खराब हो गई ।

Hospital management
Hospital management अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान..

Hospital management जिसके पास बाद केयर एंड क्योर अस्पताल के चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और किसी शिशु रोग विशेषज्ञ के पास बच्चे को ले जाने की बात कही। इसके बाद मनीष सोनी बच्ची को लेकर सृष्टि अस्पताल के डॉक्टर रुपेश अग्रवाल के पास पहुंचे, जिन्होंने जांच के बाद बताया कि उन्होंने बच्ची को उनके पास लाने में देर कर दी है।

Hospital management बच्चे को जो पाउडर वाला दूध पिलाया गया था,वह उसके फेफड़े में जम गया था। बच्ची के पिता के अनुसार यह दूध भी केयर एंड क्योर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लिखा गया था।

अब मनीष सोनी आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने केअर एंड क्योर अस्पताल को किसी शिशु रोग विशेषज्ञ को बुलाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते उनकी पुत्री की मृत्यु हुई है।

Champa Latest News घास फुस के जंगल में तब्दील हुआ शहीद राज करण दुग्गड़ उद्यान

इसके पीछे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने प्रमाण के तौर पर एक वीडियो सीडी भी पुलिस को उपलब्ध कराई है।

Leave a Reply