Champa Latest News घास फुस के जंगल में तब्दील हुआ शहीद राज करण दुग्गड़ उद्यान
Champa Latest News चांपा । नगर में बिजली पानी की जनांदोलन में शिरकत करते हुए शहर के लाडले पुत्र राज करण दुग्गड़ शहीद हो गए थे और आज उन्हीं के याद में चांपा नगर के हृदय स्थल थाना के पास बने उजाड़ बगिया में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है !
Champa Latest News जिसमें शहर के नाम कुर्बान और शहीद हुए स्वर्गीय राज करण दुग्गड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है, पर यहां एक बात मन को खलने लगता है जब वर्ष में एक बार शहिद को याद कर उनके नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जबकि यह आयोजन स्थल आज घास फूस के अनमने जंगल के रूप में तब्दील हो चुका है !
Champa Latest News तब भी जनप्रतिनिधि यह याद कभी नहीं करते की चलो शहीद के स्मारक के नाम पर निर्मित इस स्थल को साफ सफाई कर एक मनमोहक और रमणीक स्थल के रूप में परिवर्तित किया जाए यही नहीं यह वही स्थान है जहां चांपा नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर पानी का टंकी की निर्माण की गई है !

Champa Latest News जहां नियमित तौर पर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी आते जाते हैं यही नहीं इस महत्वपूर्ण स्थल से होकर कई नगर प्रतिनिधि और वार्ड के सेवक (पार्षद) इस मार्ग को प्रमुख मार्ग के रूप में आना-जाना करते हैं इसके उपरांत भी यह स्थान तथाकथित लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखता इसके उपरांत भी घास फूस के जंगल को कभी साफ कराने की जरूरत नहीं समझी जाती हां वर्ष में एक बार जब शहीदी दिवस की याद आती है !
Birthday Celebration जनसेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म उत्सव
तो लोग वहां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा जा सकता है इसके बाद वे सभी लोग पुनः इस शहीद स्थल को भूल कर अपनी जिम्मेदारियों से इतिश्री कर लेते हैं यदि राज करण दुग्गड़ को सही श्रद्धांजलि अर्पित करना है तो इस नमन स्थल को स्थाई रूप से उनके शहीदी स्थल का ख्याल रखा जाना चाहिए ताकि वर्ष में एक रोज के लिए सफाई की जरूरत ही ना पड़े तब बात कही जा सकती है कि हम उन्हें तहे दिल से वर्ष में एक रोज नहीं बल्कि हर रोज श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं