You are currently viewing Bilaspur latest news मानसिक विक्षिप्त युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश …
Bilaspur latest news मानसिक विक्षिप्त युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश ...

Bilaspur latest news मानसिक विक्षिप्त युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश …

Bilaspur latest news पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश

Bilaspur latest news बिलासपुर। शनिवार सुबह बिलासपुर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप पर उस वक्त लोगों की सांसे अटक गई, जब वहां एक युवक पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करने लगा।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Bilaspur latest news युवक ने पहले पेट्रोल पंप कर्मचारी से उसका नोजल पाइप छीना और उससे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल छिड़क दिया, जिसके बाद युवक अपने पास मौजूद लाइटर को निकालकर पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करने लगा।

Bilaspur latest news संजोग से उसका लाइटर नहीं जला। उसी समय आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और उसके हाथ से लाइटर छीन लिया। लेकिन इस दौरान युवक ने पेट्रोल पंप से भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे सबक सिखाया। युवक के पास से तीन मोबाइल और कई संदिग्ध चीजें भी मिली है।

Bilaspur latest news बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह अपना नाम, पता आदि कोई भी जानकारी देने में सक्षम नहीं है। जिसके बाद उसे सेंदरी मानसिक चिकित्सालय भेजा गया।

Hospital management अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली एक मासूम की जान..

कुछ लोगों का मानना है कि हो सकता है युवक खुद को मानसिक रोगी बताने का अभिनय कर रहा हो क्योंकि उसके पास मोबाइल आदि भी मिले हैं और मानसिक विक्षिप्त आखिर क्यों पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करेगा , यह बड़ा सवाल अब पुलिस के गले से नीचे नही उतर रही है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply