Accident बोम्मई ने मुआवजे की घोषणा की

Accident बेलागावी . कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को बेलागावी जिले में सड़क Accident में मारे गये लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये और जिला उपायुक्त ने भी सड़क दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक मजदूर के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
ALSO READ : trendy songs महीनों बाद भी ये फिल्म ट्रेंडी गानों और बड़े dialogues से बटोर रही सुर्खियां
Accident बोम्बई ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैंने राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। जिले के उपायुक्त की ओर से भी दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि Accident में घायल लोगों के इलाज में होने वाले खर्च का भुगतान सरकार करेगी।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कनबरगी गांव के पास बल्लारी नाला में सुबह तड़के एक मालवाहक वाहन गिरने से नौ मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि घायल आठ लोगों में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अक्कटंगिर्या गांव वालों की मदद से वाहन के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य की अस्पताल में मौत हुई है।