You are currently viewing Senior SP के निर्देशन पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
Senior SP के निर्देशन पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Senior SP के निर्देशन पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

हेमन्त मिश्रा
Senior SP न्यायालय द्वारा किया गया 24 शराबी वाहन चालकों पर ₹2,60,000 का जुर्माना

Senior SP
न्यायालय द्वारा किया गया 24 शराबी वाहन चालकों पर ₹2,60,000 का जुर्माना

Senior SP बलौदाबाजार। जिले में Senior SP दीपक कुमार झा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया था।

ALSO READ : Horrific Road Accident में नौ की दर्दनाक मौत

अभियान में जिले के समस्त थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस बल द्वारा एक साथ सड़क मार्ग में चलने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन चालकों की चेकिंग की गई थी।

इस दौरान कुल 40 वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पाए गए थे। इन सभी शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

Senior SP जिसमें  न्यायालय द्वारा कुल 24 वाहन चालकों के विरुद्ध ₹2,60,000 का जुर्माना आदेशित किया गया है। साथ ही इनमें से शेष बचे 16 वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही आदेश अभी शेष है। इन सभी वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु परिवहन विभाग को भी पृथक से पत्राचार किया गया है।

https://jandhara24.com/news/103140/maharashtras-political-crisis-reaches-the-supreme-court-tomorrow-hearing-may-be-held-with-eknath-48-mlas-know-what-is-special/

Senior SP जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शराबी वाहन चालकों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

Leave a Reply