:रमेश गुप्ता:
भिलाई। चिकित्सकों की सेवा व समर्पण को याद करने के लिए मनाए जाने वाले राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर सूरज नर्सिंग होम के संचालक डॉ. टोपेन्द्र शुक्ला का सम्मान किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए लीनेस क्लब भिलाई द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर लीनेस क्लब भिलाई प्रेसिडेंट रीता कुकरानिया, सेकरेटरी माला पोपली, जिला सचिव सुषमा उपाध्याय, शक्ति धारानी, लता गायकवाड व सुषमा गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
भारत में समाज में डॉक्टरों के योगदान को मान्यता देने के लिए हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पहली बार 1 जुलाई 1991 को डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया गया था, ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी जा सके। डॉ. बीसी रॉय एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जन्मदिन बहुत खास था, उनका जन्म 01 जुलाई 1882 को हुआ था और उनकी मृत्यु 01 जुलाई 1962 को हुई थी। जन्म और मृत्यू दोनों की तारीख एक होना यह अपनेआप में अजीब संयोग है।
डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने का दिन
डॉक्टर्स डे कार्यक्रम के दौरान लीनेस क्लब भिलाई की प्रेसिडेंट रीता कुकरानिया ने कहा कि हम सभी जानते हैं, कि हमारे जीवन में डॉक्टर की कितनी अहमियत है। ‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस’ समाज में डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देने का दिन है।खासकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में ये दिन डॉक्टरों के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करने का होता है। डॉ टोपेन्द्र शुक्ला भी एक ऐसे डॉक्टर हैं जो नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इनकी सेवा व समर्पण के लिए उन्हें क्लब द्वारा सम्मानित किया गया है।
लीनेस क्लब की जिला सचिव सुषमा उपाध्याय ने कहा कि हमारे समाज में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है। वे अपना जीवन मरीजों की भलाई के लिए समर्पित करते हैं, बीमारी या स्थिति से तेजी से ठीक होने में सहायता करते हैं और उनके लाइफ क्वालिटी में सुधार करते हैं। वे मेडिकल साइंस को अच्छी तरह समझते हैं और मरीजों की मेडिकल कंडिशन का इलाज करने और जीवन प्रत्याशा बढ़ाने के लिए अपने ज्ञान को समर्पित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ टोपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सभी डॉक्टरों का कर्तव्य होता है कि वे मरीजों को ठीक करें और उनकी बीमारी का सही इलाज करें। एक डॉक्टर होने के नाते हम भी यही करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स दिवस पर लीनेस क्लब से सम्मानित होना गर्व की बात है। उन्होंने समाज सेवा की दिशा में लीनेस क्लब बेहतर कार्य कर रहा है। एक समाज सेवी संस्था ही डॉक्टरों के समर्पण को समझ सकती है। इस सम्मान के लिए डॉ टोपेन्द्र शुक्ला ने लीनेस क्लब का आभार जताया और भविष्य में भी इसी समर्पण व सेवा भाव से मरीजों का इलाज जारी रखने की बात कही।