Hockey India League begins : 6 साल बाद फिर शुरू होगा हॉकी इंडिया लीग
Hockey India League begins : 6 सालों से बंद पड़ी हॉकी इंडिया लीग अगले साल की शुरुआत में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हॉकी इंडिया ने लीग के लिए व्यवसायिक और विपणन साझीदारों का एलान भी कर दिया है।

https://jandhara24.com/news/152273/will-abhishek-divorce-aishwarya/
Hockey India League begins : आर्थिक कारणों के कारण लीग 2017 में बंद हो गई थी, लेकिन अब हॉकी इंडिया लीग को शुरू करने के लिए नए साझीदारों को जोड़ने में लगी हुई है।
हॉकी इंडिया के सूत्रों का बोलना है कि हम जल्द से जल्द लीग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अगले वर्ष फरवरी तक लीग के लिए
खाली वक़्त बिलकुल भी नहीं है। तब तक हमारे पास लीग शुरू कराने के लिए बहुत वक़्त है।
Hockey India League begins :
की इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की का कहना है कि उन्हें आज बहुत राहत महसूस हो रही है, क्योंकि हॉकी इंडिया लीग शुरू कराना उनकी उच्च प्राथमिकता में है।
अगले वर्ष मार्च के माह में यह लीग हो सकती है, क्योंकि फरवरी तक वक़्त नहीं है। मार्च में भी वक़्त नहीं मिलने पर आने वाले माह में इसका आयोजनभी किया जा रहा है।
यह लीग 2013 में शुरु हुई थी और जिसके अब तक पांच सीजन हुए हैं। रांची की टीम दो बार खिताब जीत चुकी है।

हालांकि, 2013 में पहला सीजन जीतने वाली टीम रांची रिन्होज अब लीग से हट चुकी है और 2015 में रांची रेज ने खिताब भी जीत लिया है।
2014 में दिल्ली, 2016 में पंजाब और 2017 में कलिंगा की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया है।