:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: इंटेंसिफाइड आईईसी कैंपेन 12 अक्टूबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलेगा,
इसके तहत जिले में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पॉलिटेक्निक कॉलेज बैकुंठपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ. प्रशांत सिंह और जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी
डॉ. ए.के. सिंह के मार्गदर्शन में एचआईवी/एड्स विषयक कार्यशाला हुई।
कॉलेज प्राचार्य, स्टाफ व छात्रों की उपस्थिति में एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 की जानकारी दी गई.

टोल फ्री नंबर 1097 पर चर्चा हुई और छात्रों को आईईसी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी ली।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौंडी-बचरा में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश साहू एवं डॉ. प्रकाश जाधव के साथ समस्त स्टाफ की उपस्थिति में 67 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. अभय जुगल तिर्की, तारा मरावी, आईसीटीसी परामर्शदाता देवी प्रसाद सोनी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सहयोग दिया।

इसके साथ ही बैकुंठपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज और सोनहत में गत दिनों रक्तदान शिविर आयोजित हुए, जिनमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया।