:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में आज छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज व अल्पसंख्यक आयोग के पुर्व अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में एक सामाजिक प्रतिनिधी मंडल का आगमन गुरुद्वारा में हुआ जहां आगामी दिनों असम से निकलने वाली ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत , तैयारियों व अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ सिंक्ख समाज के अध्यक्ष व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बैठक में जानकारी देते हुवे बताया कि सिक्ख धर्म के नौवें गुरु धर्मरक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वीं शहीदी पर्व के अवसर पर असम के धुबरी नगर जहां पर गुरु तेग बहादुर साहब जी के नाम से ऐतिहासिक गुरूद्वारा बना है
उनके शहीदी दिवस पर्व पर एक यात्रा का आयोजन पूरे देश का भ्रमण करते हुवे विभिन्न राज्यो से होकर यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण करते हुए आगामी 9 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे रायगढ़ से चल कर सारंगढ़ होते हुए दोपहर 12 बजे सरायपाली पहुंचेगी । सिक्ख समाज द्वारा इस ऐतिहासिक यात्रा को ऐतिहासिक बनाये जाने हेतु तैयारीयों की रूपरेखा तय की गई । बैठक में जानकारी दी गई कि इस यात्रा में लगभग 200 लोगों का जत्था साथ रहेगा ।

यह यात्रा श्री गुरु ग्रन्थ साहेब जी की सरपरस्ती में निकली है जिसमें सिक्ख धर्म से जुड़ी भिन्न भिन्न ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन झांकी के रूप में दर्शायी गई है जिसका दर्शन सभी साध संगत को करवाया जाएगा । सरायपाली के बाद यह यात्रा बसना के लिए प्रस्थान करेगी ।
गुरुद्वारा में आयोजित इस बैठक में महेंद्र सिंह छाबड़ा के साथ आये प्रतिनिधि मंडल में सतपाल सिंह खनूजा ,तेजिंदर सिंह होरा ,कुलदीप सिंह चावला ,नरेंद्र सिंह चावला ,अमरीक सिंह

बल्ली, स्वर्ण सिंह चावला , परमजीत सिंह जुनेजा ,गुरदीप सिंह , सनी चावला , परमजीत छाबड़ा व इंद्रजीत सिंह अंटू ने कार्यक्रमो की रूपरेखाओं की जानकारी दी ।
इस अवसर पर श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंध कमेटी के स्वर्णसिंह सलूजा ( अध्यक्ष ) , अमर बग्गा ,राजेंद्र विपिन उबोवेज, मंजीत सिंह सलूजा , सूरज सलूजा
जोरावर सिंह , अमित आहूजा , मुकेश कुमार ,राहुल बग्गा , राजू बग्गा , स्वर्ण सिंह ,सुरेन्द्र सलूजा आदि उपस्थित थे ।
