विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से मिली पेयजल व अन्य कार्यो के लिए 140 करोड़ की ऐतिहासिक स्वीकृति


इस संबंध में विधायक चातुरी नन्द ने बताया कि इस परियोजना की वह स्वयं मॉनिटरिंग करेंगी ताकि इतनी बड़ी योजना का पूरा लाभ नगरवासियो को मिल सके ।
आने वाले समय मे सरायपाली क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने जा रही है। विधायक चातुरी नंद के निरंतर प्रयासों और सक्रिय पहल के परिणामस्वरूप लगभग ₹140 करोड़ की बड़ी राशि को केंद्र सरकार की अमृत मिशन 2.0 (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) योजना के तहत स्वीकृति मिल गई है।

राज्य शहरी विकास अभिकरण, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह राशि सरायपाली नगर पालिका क्षेत्र के लिए तकनीकी रूप से स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृति के साथ नगर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं को उन्नत बनाने की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम माना जायेगा ।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सरायपाली क्षेत्र के विकास हेतु मैं लगातार सदन से लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रही हूं जिसका नतीजा है कि एक बड़ी सौगात क्षेत्र को मिली है। विधायक नंद इसी बड़ी सफलता बताते हुए इसे जनता का श्रेय दिया।

विधायक ने कहा कि उनका विज़न “समृद्ध और स्मार्ट सरायपाली” का है। इस परियोजना की स्वीकृति से यह विजन अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरायपाली को प्रदेश के मॉडल नगर के रूप में विकसित करना मेरा सपना है। हर नागरिक को बेहतर जीवन-स्तर मिले, यही मेरी प्राथमिकता है।
स्वीकृति मिलने से अब इन कार्यों को मिलेगी प्राथमिकता जैसे जल आपूर्ति प्रणाली का विस्तार — हर घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन — आधुनिक डस्टबिन, ट्रेंचिंग ग्राउंड और रीसाइक्लिंग यूनिट , नाली एवं सड़क निर्माण — वार्ड-वार्ड में जल निकासी व सड़क सुधार कार्य , तालाबों का सौंदर्यीकरण और जल संरक्षण योजना , शहरी हरियाली एवं पार्क विकास , सार्वजनिक सुविधा केंद्रों और नई ड्रेनेज लाइन का निर्माण हो सकेगा


राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की 20वीं बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार यह राशि मंजूर की गई है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि कार्यों का निष्पादन नगर पालिका परिषद सरायपाली द्वारा किया जाएगा तथा वित्तीय स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।
इस स्वीकृति के बाद सरायपाली नगर में उत्साह का माहौल है। नगर के वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारी संगठनों, महिला समूहों और सामाजिक संस्थाओं ने विधायक चातुरी नंद को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। नगर के कमल अग्रवाल, भरत मेश्राम, पूर्व पार्षद सुरेश भोई, वर्तमान पार्षद रमीज रजा ने इसे क्षेत्र के “अब तक का सबसे बड़ा विकास पैकेज” बताया है। सभी ने एक स्वर में विधायक के प्रति आभार जताते हुए विधायक चातुरी नंद को विकास का प्रतीक बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *