High tension wire in Surguja : 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत

High tension wire in Surguja :

High tension wire in Surguja : सरगुजा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

High tension wire in Surguja : अंबिकापुर !   छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के फुन्दुडिहारी क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अंश मंगलवार को किराए के रूम की छत पर सुखाए कपड़े लेने गया था। इसी दौरान छात्र हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।

Pathalgaon latest news : मूर्तिकार ने की है ऐसी मूर्ति निर्माण जिसे देख लोगों की निगाहें टिकी की टिकी रह जाए

Related News


High tension wire in Surguja : मृतक छात्र अंश फुन्दुलडिहारी में एक किराए के रूम में रहकर पढ़ाई कर रहा था और छठवीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है मोहल्ले के लगभग सभी घरों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरते हैं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Related News