High Court Chhattisgarh : सीखते और सीखाते रहने की निरंतरता का नाम ही जिंदगी है न्यायाधीश ममता भोजवानी
High Court Chhattisgarh : सक्ती प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला अपर सत्र न्यायाधीश डाक्टर ममता भोजवानी ने सभी अतिथियों के साथ मां सरस्वती के तैल चित्र पर
Also read :PM Kisan Breaking : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा खुलासा…….
High Court Chhattisgarh : माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला अपर सत्र न्यायाधीश ममता भोजवानी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ कानूनी शिक्षा भी अपरिहार्य है।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित गुरुजनों से आग्रह किया कि हम सब मिलकर बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लें ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति, धर्म व परंपरा को आत्मसात कर उस पर गर्व
High Court Chhattisgarh :महसूस करे आप जैसे शिक्षकों की शिक्षा प्राप्त कर आज मैं इस पद पर आसीन हूं शिक्षक चाहे तो अपने शिष्यों को अच्छी शिक्षा देकर ग्यानवान बना सकता है देश के बच्चे शिक्षित रहेंगे तभी हमारा देश पुन: विश्व गुरु कहलाएगा और आज यही डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

माउंट आबू से पधारे प्रेरक ब्रम्हाकुमार भाई संतोष ने जीवन में संपूर्ण सुख का अनुभव करने के लिए रूहानी शिक्षा पर बल देते राजयोग मेडिटेशन के महत्व को समझाया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर ने शिक्षक दिवस की बधाई देते गुरुजनों के भावी जीवन के लिए मंगल कामनाएं व्यक्त किया।केंद्र संचालिका तुलसी बहन ने सबसे यह कहते हुए कि यह ब्रह्माकुमारी केंद्र आ

प सबका अपना घर है इसलिए सब यहां आते रहिए, सभी गुरुजनों को बच्चों के भविष्य का निर्माता बताया।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ समाज हेतु मूल्य आधारित शिक्षा; विषय पर कहते हुए अभ्यागतों को व्याख्यान देते हुए वर्तमान पाश्चात्य प्रभावित शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए संस्कारित व अध्यात्मिक शिक्षा
पर बल दिया उन्होंने कहा गुरु ही समाज को सही दिशा में ले जा सकता है और बच्चों को अच्छी शिक्षा के आधार पर दी उन्हें ऊंचे शिखर तक पहुंचा सकता है
केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी तुलसी दीदी के साथ अतिथिगणों के द्वारा आमंत्रित वरिष्ठ शिक्षकों के साथ मीडिया के साथियों का अभिनंदन करते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
बाराद्वार रोड अवस्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्तिकुंज भवन के सभागार में दो मिनट के ध्यान योग के बाद डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पहार अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने किया तो वहीं दीप्ति ने स्वागत नृत्य कर मन मोह लिया तथा भाई विजय के द्वारा सुमधुर स्वागत व सम्मान गीत प्रस्तुत किया गया तथा कोरबा से आई ब्रह्माकुमारी बहन मेघा ने राजयोग कराया ।
आयोजन को सफल बनाने सक्ती केंद्र के ब्रह्माकुमारी बहन कांति, शकुंतला के साथ भाई राजेश देवांगन, नरेश, प्रेम शंकर, राजा, संतोष पटेल आदि भाइयों ने सक्रिय भूमिका निभाई।