2 कारों में जोरदार टक्कर.. कांकेर जज का बेटा और ड्राइवर को आई गम्भीर चोंटे

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग शाम 7 बजे जिला सत्र न्यायाधीश कांकेर आनंद ध्रुव के पुत्र अर्पित ध्रुव उम्र 26 रायपुर से कांकेर अपने सियाज कार से घर जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 30 स्टार ढाबा बाबूकोहका के पास तेज गति से शिफ्ट कार क्रमांक सी जी 04 एल एफ 5897 ने पीछे से ठोकर मार दी l जिससे दोनों कार सामने स्थित बांध की ओर जा गिरी l

इस घटना में अर्पित ध्रुव और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया l जिसे 108 की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा लाया गयाl जबकि ठोकर मारने वाले कार में सवार व्यक्ति घटना से बाद फरार हो गए l घटना के बाद देखने मिला कि सियाज कार की एक भी एयर बैग ठोकर के बाद नहीं खुली l वहीं घटना के बाद चारामा अस्पताल में दोनों का प्राथमिकउपचार किया गया, जिसके बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया,

लेकिन चारामा अस्पताल में 02 108 एंबुलेंस जो की रख रखाव और मैंटनेस के आभाव में मरीजों को रायपुर ले जाने में असमर्थ रहीl गम्भीर रूप से घायलों को उच्च अस्पताल रायपुर रेफर करना था लेकिन 108 और अन्य एक एम्बुलेंस में खराबी आने के कारण कांकेर से एम्बुलेंस मांगा कर एक ही एम्बुलेंस में दोनों को देर से उच्च अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *