:राजा खान:
सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर ब्लॉक में भारत सरकार एवम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के विशेष देखभाल एवं स्वाथ्य परीक्षण किए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में 135 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

जिसमें से 23 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं सहित कुल 44 गर्भवतियों का सोनोग्राफी जिले से आए डॉ कमलेश जायसवाल द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रतापपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत दीवान के मार्गदर्शन में ब्लॉक टीम द्वारा प्रतिदिन थीमवार स्वस्थ नारी शशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा अंतर्गत सभी बालिकाओं,महिलाओं, गर्भवतियों में विशेष रूप से हाई रिस्क गर्भवती महिला का जाँच एवं विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने दैनिक गतिविधि संचालित किया जा रहा है जो 02 अक्टूबर तक चलेगा।