‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’… मनाया गया ‘स्वस्थ मां दिवस’

इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में वृद्धा आश्रम के समस्त वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें बीपी, शुगर, कैंसर जांच, पैरालिसिस देखभाल, परामर्श और दवाइयों का वितरण किया गया। वृद्धजनों को उम्र के साथ जीवनशैली और आहार संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। आवश्यकता पड़ने पर टेली मानस परामर्श सेवा उपलब्ध कराई गई।

सभी वर्गों तक पहुंचा स्वास्थ्य लाभ
अभियान के तहत जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने की सुविधा दी गई। आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद परीक्षण निःशुल्क किए गए। आयुष सेवाओं के माध्यम से उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का मुख्य उद्देश्य है स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना, हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ना और एक स्वस्थ, समृद्ध एवं विकसित कोरिया का निर्माण करना।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *