स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन…सैकड़ो हुए लाभान्वित

इस स्वास्थ्य सिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण भजगावली, डॉ ओपी प्रसाद, डॉक्टर पीएस केरकेट्टा, डॉक्टर रेखा प्रसाद, नेत्र सहायक अधिकारी अनिल मिश्रा के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए 100 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच सहउपचार उपरांत दवा का वितरण किया।

गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ शिक्षा के तहत हाथ धोने, साफ सफाई, पोषण आहार के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में मोतियाबिंद और चश्मे का 36 लोगों का जांच के साथ 37 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

70 साल से ऊपर वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर के माध्यम से लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के सैकड़ो मरीज लाभान्वित हुए हैं। इस दौरान बीईटीओ श्रीमती सी नागवंशी,RMA पिंकी टंडन, बीपीएम साधना लकड़ा, फार्मासिस्ट अमित सिसोदिया, लैब टेक्नीशियन अनिल तिर्की, विजय सिंह, बी एक्का महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रहे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *