Health Department : स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल : चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव

Health Department :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Health Department : कसडोल बीएमओ तथा स्टाफ नर्स को निलंबित करने के लिए दिया गया ज्ञापन

 

तीन दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आमरण अनशन : शिवसेना

 

Health Department : बलौदाबाजार/ कसडोल !  जिले के कसडोल नगर के स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल स्पष्ट दिखाई दे रहा है, लगातार सुर्खियों में बना हुआ है !

कारण स्पष्ट है , लगभग 3 महीने से लगातार स्वास्थ्य विभाग में कई तरह की शिकवा , शिकायत , आवेदन लगातार नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, जनप्रतिनिधि कर रहे हैं !

Health Department आज शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ) की टीम के द्वारा भी बलौदाबाजार में नगर भ्रमण करते हुए प्रदर्शन का रूप लेते हुए घेराव जैसा कार्य करते हुए दिखा ! जिसमें शिवसेना के जिला अध्यक्ष मनहरण लाल साहू ने कहा कि उन्होंने कसडोल में स्वास्थ्य विभाग के ऊपर लगातार 10 हजार रुपए की डिलीवरी ऑपरेशन में लेनदेन की बात , पोस्टमार्टम करने के लिए 3 हजार रुपए लेने की बात तथा रोग उपचार के लिए भी कई तरह के वसूली का जिक्र शिकायत लोगों द्वारा लगातार सुन रहे थे जिसे उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा किया तथा साथ ही सात दिवस के भीतर कार्यवाही हेतु आवेदन दिए थे !

आवेदन देनें पर भी , किसी तरह की कार्यवाही नजर नहीं आने पर आज एक दिवसीय नगर भ्रमण प्रदर्शन करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव जैसा कृत्य किए और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपे !

जिसमें तीन दिवस के भीतर कसडोल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंजन सिंह चौहान तथा संविदा स्टाफ नर्स कल्याणी वर्मा को निलंबित करने की मांग की गई !

तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर आमरण अनशन पर बैठने की बात भी जिला अध्यक्ष मनहरण लाल साहू ने कही !

यह भी कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग का लचर रवैया सामने दिखाई दे रहा है क्योंकि संलग्नीकरण का भी आज तक पूर्णतः पालन नहीं किया गया ! वरिष्ठता क्रम जो शासन द्वारा नियम निर्देश होते हैं उसका भी पूर्ण रूप से पालन नहीं हुआ !

कसडोल में ऐसे भ्रष्ट चिकित्सा अधिकारी को बैठाए गया है जिसके द्वारा लगातार , नर्स के द्वारा लेनदेन की बात जो सामने आ रही है !

वहां एक भ्रष्टाचारी को , शह दिया जा रहा है !

अब देखने वाली बात यह होगी कि शिवसेना के इस तरह से जनहित के मुद्दे को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पर जिलाधीश या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संज्ञान में लेकर तीन दिवस के भीतर तत्परता से कार्यवाही करते हैं कि नहीं ?

Assembly kanker election : हजारों की संख्या में पहुंचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक के सामने, सरजू राम शोरी ने मांगा टिकट, देखिये Video

कसडोल बीएमओ अंजन सिंह चौहान , स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्टाचार में लिप्त रहना शोभा नहीं देता और तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर आमरण अनशन पर हम बैठ जाएंगे”-

मनहरनलाल साहू
जिला अध्यक्ष(शिवसेना उद्धव ठाकरे)।

“जो भी ज्ञापन सौंपें हैं उसकी जांच करके रिपोर्ट जिलाधीश को प्रस्तुत कर देंगे !
एम.पी.महिश्वर ,
मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी , बलौदाबाजार-भाटापारा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU