Assembly kanker election : हजारों की संख्या में पहुंचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक के सामने, सरजू राम शोरी ने मांगा टिकट, देखिये Video

सर्वेश मिश्रा

 

Assembly kanker election : सरकारी नौकरी से वीआरएस लेकर कांकेर विधानसभा से मांग की टिकिट

Assembly kanker election कांकेर/ विधानसभा कांकेर चुनाव में कौन होगा प्रत्याशी जिसे लेकर आज कांकेर लोकसभा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने आज टिकिट के दावेदार अपनी शक्ति परीक्षण कर टिकिट की मांग किया है।

वहीं कृषि भू संरक्षण अधिकारी रहें सरजू राम शोरी ने विआरएस लेकर अपनी उपस्थिति हजारों की संख्या में देकर जहां सबको आश्चर्यचकित कर दिया जिसकी चर्चा कांकेर शहर के अलावा कांकेर विधानसभा तक पहुंच चुका है। देखना अब यह है कि पर्यवेक्षक कांकेर विधानसभा की टिकिट किसको किस आधार पर देंगे यह तो वक्त बताएगा लेकिन भीड़ देखकर सरजू राम शोरी का पलड़ा भारी दिख रहा है।

सरजू राम शोरी अपने निवास स्थान सिंगारभाट से बाइक रैली के माध्यम से ज्ञानी चौक होते हुए कांकेर शहर के बीचों बीच पुराना बेस्टेंड होते हुए गिल्ली चौक होकर सीधा पुराना कैम्यूनिटी हाल पहुंचा जहा से पहले से केंद्रीय पर्यवेक्षक उपस्थित थे जिनको अपने शक्ति के माध्यम से कांकेर विधानसभा के लिए टिकिट की मांग किया इस रैली में कांकेर विधानसभा भर लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Assembly kanker election सर्वे पर टिका कांकेर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी चयन

 

विदित हो कि तीन विधानसभा वाला कांकेर जिला सबसे चर्चित विधानसभा भानुप्रतापपुर और कांकेर लोग अपने अपने ढंग से प्रत्याशी चयन में लगे हुए है। पर कब कौन किसको मिलता है टिकिट, यह तो आने वाला ही समय बताएगा, जैसा की कांकेर विधानसभा में बीजेपी ने किया।

आशा राम को कोई आश नही था की टिकिट आएगा, पर एक स्वच्छ छबि जमीनी किसान नेता होने के चलते बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाकर सबको चमका दिया है। बीजेपी ने सबसे पहले बीजेपी का प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र में उतरना कांग्रेस के लिए एक चुनौती ही होगी।

BJP state minister : महादेव एप पर कार्रवाई पर मुख्यमंत्री बौखला क्यों रहे हैं? – भाजपा

 

विधानसभा कांकेर की बात करे तो कांग्रेस इस बार प्रत्याशी बदलने के मुंड में है। पर कांग्रेस किसको टिकिट देती है इसकी परफेक्ट जानकारी किसी को नही है। कुछ अंदर खाने से छनकर बाहर सुनाई दे रही है, कांग्रेस ने जो तीन चार बार सर्वे करवाया है, उसी को आधार मानकर टिकिट का फैसला करेगा। ऐसे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU