(Health Center Charama) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में लम्बे समय के बाद पुनः किया गया सफल सीजर आपरेशन

(Health Center Charama)

(Health Center Charama) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में लम्बे समय के बाद पुनः किया गया सफल सीजर आपरेशन

(Health Center Charama) चारामा ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में 25 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में सफल सीजर ऑपरेशन डॉ स्वाति देवांगन (स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ) के द्वारा डोमिन ठाकुर पति चंद्रप्रकाश ठाकुर ग्राम मचांदुर का किया गया, डॉक्टर स्वाति देवांगन के साथ डॉक्टर के.के सोम (एनेस्थीसिया), डॉ. रंजना गुप्ता ओटी असिस्टेंट हेमंत जैन, नर्सिंग इंचार्ज एच.डी. बर्मन, स्टाफ नर्स संध्या नायर, ज्योति भोयर, ओटी अटेंडर वेद सलाम एवं अन्य स्वास्थ्य समस्त कर्मचारियो के सहयोग से हो पाया ।

(Health Center Charama) आपरेशन के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ लखन जुर्री, डॉ.शशांक गुप्ता, जी.आर.मांडवी (लैब टेक्निशियन), टमन लाल जैन (फार्मासिस्ट), सुभद्रा नाग (ए एन एम), योगेन्द्र ध्रुव (वार्ड बाय), राधिका बाई, सरिता मेश्राम, रामप्रसाद हनुमान, एवं अरुण मंडावी उपस्थित रहे,जिनके नेतृत्व में सीजर ऑपरेशन को सफल किया गया |

खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सफल सीजर आपरेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा के समस्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी | इसी सफल ऑपरेशन के साथ अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा मैं सीजर ऑपरेशन किए जायेंगे।

(Health Center Charama)  विदित हो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में पूर्व में सीजर से प्रसव किए जा रहे थे ,लेकिन महिला विशेषज्ञ के स्थानांतरण के बाद विगत 2 वर्षों से सामान्य डिलीवरी की प्रक्रिया की जा रही थी,लेकिन पुनः महिला विशेषज्ञ के आने के पश्चात फिर से सीजर प्रसव कार्य किया गया है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU