(Srimad Bhagwat Gyan Yagya) भगवान हंस रूप में सनक सनकादिक ऋषियों का किया शंका समाधान

(Srimad Bhagwat Gyan Yagya)

(Srimad Bhagwat Gyan Yagya) भगवान हंस रूप में सनक सनकादिक ऋषियों का किया शंका समाधान


(Srimad Bhagwat Gyan Yagya) चारामा ! विकास खंड चारामा अंतर्गत ग्राम साल्हेटोला में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का अयोजन किया जा रहा है । ज्ञान यज्ञ के षष्ठं दिवस पर व्यासपीठ से परम श्रद्धेय सत्यानंद जी महाराज द्वारा हंसोपाख्यान का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि भगवान हंस रूप में सनक सनकादिक ऋषियों को ज्ञान उपदेश देकर उनका शंका समाधान किया। उन्होंने कहा की संत महापुरुषों के प्राप्त वचन एवं उनके जीवन चरित्रों का अनुसरण मनुष्य के कल्याण के लिए अति आवश्यक है । संसार की आसक्ति भक्ति मार्ग में बाधक है ।

(Srimad Bhagwat Gyan Yagya) यज्ञ प्रयाण कर्ता चुरामन महाराज के अनुसार 26 फरवरी को परीक्षित मोक्ष ,तुलसी वर्षा एवं यज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।जिसमें प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन होगा । आयोजन समिति के उदय सलाम ,फुलसिंह पटेल ,सत्कार पटेल ,रामजी कुंजाम कमलेश पटेल ,लखन कुंजाम , विजय कुंजाम आजूराम उसेण्डी ,शंकर कुंजाम ने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में आकर सत्संग का लाभ लेने का अनुरोध किया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU