Health Camp : गढ़फुलझर मण्डल के बरोली में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
Health Camp : बसना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत् अनेक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, उन्हीं सेवा कार्यों में से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बरोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शिविर में पहुंचकर अनेक लोगों ने अपनी जांच कराई और उपस्थित स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों से इलाज़ करवाया।
Health Camp : चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले अयोजित यह शिविर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ सोमनाथ पांडे जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृंदावती पांडे, मण्डल महामंत्री नरेंद्र साहू, प्रहलाद साहू,मंडल उपाध्यक्ष मिश्रा जी,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जसवंत कौर, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सिंह राजु, स्वाथ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र के आमजन उपस्थित थे।