:रमेश गुप्ता:
भिलाई : सगे भाई की ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाले आरोपी राजकुमार सोनी और उसके फुफेरे भाई सुरेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 सोने के मंगलसूत्र, 2 सोने के बिस्किट और ₹2 लाख नगद, कुल ₹35 लाख मूल्य का माल बरामद किया है।

मामले का खुलासा —
प्रार्थी रवि सोनी ने 14 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी, जो बीते नौ माह से कोहका स्थित कांति ज्वेलर्स में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था, उसने 13 अक्टूबर की शाम दुकान में भीड़ का फायदा उठाकर 40 मंगलसूत्र चोरी कर लिए।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1231/2025 धारा 316(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसीसीयू यूनिट और चौकी स्मृति नगर की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
त्रिनयन ऐप से मिला सुराग —
पुलिस टीम ने त्रिनयन ऐप की मदद से आरोपी की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें वह रायपुर की ओर जाते हुए देखा गया। आगे की जांच में पता चला कि राजकुमार अपने फुफेरे भाई सुरेंद्र सोनी, जो रायपुर में सोना गलाने का काम करता है, के साथ मिला हुआ है।

पुलिस की दबिश में मिला पूरा माल —
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्ग के ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान पर दबिश दी, जहां दोनों आरोपी मिले। तलाशी में 29 मंगलसूत्र, गलाकर बनाए गए 2 सोने के बिस्किट और ₹2 लाख नगद बरामद किए गए।
दोनों आरोपी —
राजकुमार सोनी, पिता जवाहर सोनी, उम्र 50 वर्ष, निवासी ब्राह्मणपारा दुर्ग।
सुरेंद्र सोनी, पिता स्व. मनहरण लाल सोनी, उम्र 45 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, पंडरिया थाना गंडई जिला कबीरधाम।
दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका —
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, प्रआर जितेंद्र कुशवाहा, आरक्षक अशिष सिंह, प्रेम सिंह, अनिकेत चंद्राकर, हर्षित शुक्ला, कमल नारायण एवं जुगनू सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
📍 थाना सुपेला पुलिस ने कहा कि “त्रिनयन ऐप” और त्वरित टीम कार्रवाई से बड़ी चोरी का पर्दाफाश संभव हो सका है।