HDFC का फोकस डेवलपमेंट प्रोग्राम…ग्रामीणों को समझाया गया संतुलित आहार का महत्व

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शुशीला दीदी, सचिव धर्मपाल सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिवमती प्रसाद, शांति देवी, सुंदरकली एवं हिरमन के साथ-साथ WOTR संस्था की टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर विनायक शर्मा जी, राजशेखर जी, अभिजीत जी, अंजू कुमार एवं अजय सिंह उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक पोषण, बच्चों में कुपोषण की पहचान एवं रोकथाम, घर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थों का उपयोग, स्तनपान का महत्व तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।

महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियों, दालों, अंडे, दूध,तिरंगा थाली एवं स्थानीय अनाज के सेवन के लाभ बताए गए।

गाँव की महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और यह संकल्प लिया कि वे परिवार एवं समुदाय में पोषण संबंधी जागरूकता फैलाएँगी।

कार्यक्रम के अंत में रैली निकालकर यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ परिवार ही समृद्ध समाज की नींव है, इसलिए पोषण युक्त भोजन और स्वच्छ जीवनशैली अपनाना आवश्यक है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *