हिंगोरा सिंह
Hazrat Prophet Mohammed SAW : ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बरगीड़ीह में जुलुस के साथ मिलाद शरीफ का किया गया अयोजन, मांगी अमन चैन की दुआएं
Hazrat Prophet Mohammed SAW : बरगीड़ीह सरगुजा – हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को ईद मिलाद उन नबी का जुलूस अकीदत व पूरे एहतराम के साथ निकाला गया।
अंजुमन कमेटी बरगीडीह के तत्वावधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का बरगीड़ीह मस्जिद से जुलूस रवाना हुआ । जो गांव ,गली के मुख्य मार्गों से होते हुए बरगीड़ीह चौक पहुंचा । एवम वापस बरगीडीह मस्जिद में रैली जुलूस का समापन हुआ ।
Related News
यहां सभी एक साथ बैठकर मिलाद शरीफ का अयोजन किए वा देश में अमन चैन और शांति की दुआ के साथ सलातों सलाम पढ़ा गया।
रवाना हुए जुलूस में सबसे आगे जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारकबाद और कौम के झंडे बड़े शान से लहराते हुए नज़र आए ।
जुलश में सभी ने नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, जसने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली का अयोजन किया ।
वा नारो के साथ बड़े तहजीब से जुलुश के साथ सभी अवाम चलते रहे।
मिलाद शरीफ का किया गया आयोजन
आपको बता दें कि जुलुश समापन के बाद बरगीडीह के जामा मस्जिद में मिलाद शरीफ का अयोजन किया गया वा मदरसा बरगीड़ीह में तालीम हासिल कर रहे बच्चो ने बहुत खूब नात पाक वा कलाम पेश किया वा मस्जिद के ईमाम साहब मदरसा के कारी साहब वा हाफिज ने पैगंबर मोहम्मद साहब की जीवनी के बारे में खूबसूरत अंदाज में विस्तार से जानकारी सांझा की।
एवम पैगंबर मोहम्मद साहब के दिखाए वा बताएं गए मार्ग पर चलने की बात कही।
पुरस्कार वितरण का किया गया आयोजन
जसने ईद मिलादुन्नबी पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं होनहार बच्चे आरजू फिरदौसी 10 वी मे 75% एवम असद फिरदौसी को 10 वी मे 96% प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया ।
साथ ही शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड में मेडल जीतने वाले आसिफ फिरदौसी , वकील फिरदौसी, सकील फिरदौसी, जैनुल हसन फिरदौसी को अंजुमन कमेटी के द्वारा किया गया सम्मानित ।
पुरस्कार मेडल वा मिलाद शरीफ के बाद सभी ने एक दस्तरखान पर खाना खाया ।एवम कार्यक्रम संपन्न हुआ !
National Nutrition Month : आंगनबाड़ी केंद्र जामजुड़ा में वजन त्योहार का आयोजन
इस मौके पर सदर जनाब डॉ फैजुल हसन फिरदौसी, हाजी नईम फिरदौसी, हलीम फिरदौसी,हाजी अब्दुल लतीफ, असलम फ़िरदौसी, जमील फिरदौसी, हाजी नूरे हक, हाजी कासिम फिरदौसी,गुलाम अंबिया, सरफराज फिरदौसी, अबदुल मलिक(पप्पू), अबदुल वाहिद,जमाल फिरदौसी,मोइनुद्दीन फिरदौसी, मो अब्दुल्ला फिरदौसी सम्पादक सरगुजा न्यूज टुडे शैफ फिरदौसी, आरिफ फिरदौसी, मो इमतियाज, अमीरूल फिरदौसी, सद्दाम फिरदौसी,सहित बरगीडीह के अवाम सहित वन ब्लड ग्रुप के सभी सदस्य मौजुद रहे।