Hatari Bazar : हटरी बाजार चूड़ी लाईन के अतिक्रमण धारी दुकानदारों के हौसले बुलंदी पर

Hatari Bazar :

राजकुमार मल

Hatari Bazar हटरी बाजार चूड़ी लाईन के अतिक्रमण धारी दुकानदारों के हौसले बुलंदी पर

Hatari Bazar भाटापारा- नगर में सबसे पुराना बाजार के नाम से हटरी बाजार को जाना जाता है जहाँ सभी प्रकार के व्यापारी अपने विभिन्न प्रकार के व्यासाय को संचालित करते हैं नगर एवं आस पास गांव के लोगों की खरीदी-बिक्री हेतु आवाजाही लगी रहती है इस कारण यहाँ भीड़ भाड़ भी ज्यादा रहती है परन्तु कई व्यापारियों द्वारा सारे नियम-कायदे ताक पर रखकर अपने व्यवसायिक स्थानों पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आम जनों के साथ-साथ छोटे बड़े व्यापारी को भी बेहद परेशानियां का सामना करना पड़ता हैं।

Hatari Bazar हटरी बाजार के आरंभ से “चूड़ी लाइन” है जहां पर दिन भर भीड़-भाड़ रहती है। चूड़ी लाइन जाने के मार्ग पर जेठानंद उत्तमचंद जूता दुकान के आगे देवांगन कपड़ा दुकान से लगी एक सकरी गली है।

जिस पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर अवैध निर्माण कर, आगे की ओर शेड लगाकर कपड़ा लगाने के हैंगर पर कपड़ा टांग कर एवं लाइट आदि लगाकर इस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है।

वही केसरवानी जी अनाज लाइन से हटरी बाजार के अंदर जाने में काफी मुश्किल व परेशानी दुकानदार,

Hatari Bazar ग्राहकों को होती है जिससे उनका व्यवसाय पर भी असर पड़ता है ऐसा ही कुछ हाल छाबड़िया बीज भंडार के सामने वाली गली का भी है। चूड़ी लाइन स्थित कुछ प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि इस संबंध में इन अतिक्रमण धारी दुकान मालिकों से बात करने पर वे हमेशा गाली-गलौचकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

इन्हीं प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि कथित अतिक्रमण धारीयों के विरुद्ध कई दुकानदारों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन लगभग 1 वर्ष पूर्व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ- साथअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार नगर पालिका एवं भाटापारा (शहर) थाना प्रभारी को दिया गया है।

परंतु अफसोस कि इनकी कानों में जूं तक नहीं रेंगी। कोई कार्रवाई नहीं होती देख इन दुकानदारों के हौसले और भी बुलंद हो गए।

Hatari Bazar प्रभावित दुकानदारों ने आगे बताते हुए कहा कि कथित अतिक्रमण धारियों की शिकायत आब वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वा राजस्व मंत्री से भी करने वाले हैं।

1 thought on “Hatari Bazar : हटरी बाजार चूड़ी लाईन के अतिक्रमण धारी दुकानदारों के हौसले बुलंदी पर”

  1. Pingback: Threats to kill जान से मारने की धमकी, 45 लाख रु की फिरौती मांगने के आरोप में मां-बेटे सहित तीन गिरफ्ता - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU