हर्षलता के हौंसले को मिली नई उड़ान… महापौर रोहरा ने उठाया संगीत शिक्षा का जिम्मा

हर्षलता पटेल, शासकीय नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में अध्ययनरत हैं। बचपन से ही उन्हें संगीत में विशेष रुचि रही है। उन्होंने अनेक सांस्कृतिक आयोजनों एवं कॉलेज कार्यक्रमों में अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों का मन मोहा है।

उनकी प्रतिभा और समर्पण को देखकर महापौर रामू रोहरा ने कहा —

“धमतरी की धरती में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि ऐसे युवा कलाकारों को उचित अवसर मिलें, तो वे शहर और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।”

महापौर ने आगे कहा कि —

“आर्थिक अभाव किसी भी प्रतिभा की प्रगति में बाधा नहीं बनना चाहिए। समाज और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे ऐसे युवाओं को प्रोत्साहन और सहयोग दें।”

महापौर की इस संवेदनशील पहल की नगरवासियों एवं कॉलेज समुदाय ने हृदय से सराहना की है। नागरिकों का कहना है कि यह कदम न केवल एक प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि शहर में कला और संस्कृति के प्रति नई जागरूकता भी लाएगा

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *