Hareli festival : हमारा छत्तीसगढ़ समृद्ध संस्कृति वाला प्रदेश, अमुस तिहार हरेली पर्व की शुभकामनाएं
Hareli festival : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने रामेश्वरम में भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि हमारे बस्तर में इसे अमुस तिहार कहा जाता है। आज के दिन किसान भाई अपने खेतों में जा कर फसल की पूजा करते हैं। अच्छे फसल की मनोकामना के साथ देवस्थानों में कृषि औजारों की पूजा अर्चना करते हैं।
Related News
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता हमेशा से समृद्ध रही है। हमेशा से छत्तीसगढ़ लोक पर्व, लोक संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है। इस हरेली तिहार से छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुआत होती है। जो कि किसान को समर्पित तिहार है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Sakti Latest News : हरेली तिहार की डॉ. महंत व सांसद ने दी बधाई, आइये देखे VIDEO
Hareli festival : मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को, किसान भाइयों को हरेली पर्व की बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। कल सावन सोमवार भी है भोले बाबा की आराधना में सब लगे हुए हैं। इस पावन सोमवार के लिए भी मैं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।