Hareli Festival 2022 : छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य व स्पर्धाएं, मुख्यमत्री भूपेश के साथ स्टूडेंट्स भी चढ़ेंगे ‘गेड़ी’

छत्तीसगढ़ में Hareli Festival पर स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य व स्पर्धाएं, मुख्यमत्री भूपेश के साथ स्टूडेंट्स भी चढ़ेंगे 'गेड़ी'
  1. छत्तीसगढ़ में Hareli Festival पर स्कूलों में होगा गेड़ी नृत्य व स्पर्धाएं, मुख्यमत्री भूपेश के साथ स्टूडेंट्स भी चढ़ेंगे ‘गेड़ी’

  2. छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने व बच्चों को इससे जोड़ने प्रदेश के भूपेश सरकार अब स्कूलों में गेड़ी (Hareli Festival) उत्सव मनाएगी।

Also read : https://jandhara24.com/news/105683/adani-group-will-join-the-telecom-race-with-jio-airtel-and-vodafone-idea-to-auction-5g-spectrum/

28 जुलाई को Hareli Festival पर गेड़ी नृत्य और प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेशभर के स्कूलों में होगा। राज्य सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि Hareli Festival  पर आयोजित होने वाले गेड़ी नृत्य एवं गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में होगा और बच्चों को उपहार भी दिया जाएगा

दरअसल, राज्य की सांस्कृतिक विविधताओं, गौरवशाली परंपराओं को सहजने और संरक्षित करने प्रदेश सरकार हर साल हरेली तिहार मनाती है। हरेली पर मुख्यमंत्री निवास में कई कार्यक्रम होते हैं।

इस बार अब प्रदेशभर के स्कूलों में गेड़ी डे उत्सव का आयोजन होगा।

बता दें कि हरेली पर्व पर गेड़ी का बहुत ही महत्व है।

Also read : Sonam Kapoor : Pregnancy में वर्कआउट से लेकर घर के सादे खाने तक, शेयर किया शानदार Tips

छत्तीसगढ़ के लोग हरेली त्यौहार को उत्साह से मनाते हैं।

बच्चों के लिए गेड़ी बनाते हैं। हरेली से गेड़ी चढ़ने की शुरुआत होती है जो भादो में तीजा-पोला तक मनाया जाता है।

छत्तीसगढ़ की परंपराओं, संस्कृति और लोककला को बढ़ावा देने सीएम भूपेश बघेल लगातार पहल कर रहे हैं।

Sack stale was also trend across the country

1 मई मजदूर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के सम्मान में बोरे बासी खाने की अपील की थी।

यह देशभर में ट्रेंड हुआ था। लोगों ने बोरे बासी खाते हुए सोशल मीडिया में खूब फोटो शेयर किया था।

सीएम बघेल, मंत्री और अफसरों ने खुद मजदूरों के साथ बोरे बासी खाया था। अब 28 जुलाई को गेड़ी नृत्य और स्पर्धा का आयोजन प्रदेश के स्कूलों में होंगे।

कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा के बाद अफसर कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

सीएम भूपेश बघेल कई सरकारी आयोजनों या त्यौहारों पर गेड़ी चढ़ते रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU