Bhupesh Baghel’s growing confidence: जैजैपुर विधान सभा से 4 सौ ग्रामीण कर रहे है क्यों भूपेश सरकार की जैैजैकार… जानें

Bhupesh Baghel's growing confidence
  1. Bhupesh Baghel’s growing confidence: जैजैपुर विधान सभा से 4 सौ ग्रामीण कर रहे है क्यों भूपेश सरकार की जैैजैकार… जानें

आज की जनधारा पॉलिटिकल डेस्क। Bhupesh Baghel’s growing confidence: जांजगीर- चांपा जिले की जैैजैपुर विधानसभा के पिहरीद गांव से 4 सौ ग्रामीण भूपेश सरकार की जैजैकार करते रायपुर आ रहे हैं। ये लोग प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार जताने आ रहे हैं। इसी को तो कहते हैं न….

Also read : Horoscope जाने आज राशिफल: कुंभ वाले रहें सतर्क! वृषभ-मिथुन वालों को मिलेगी बड़ी सफलता

कि भूपेश है तो भरोसा है। हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पिहरीद गांव के एक बोरवेल में राहुल साहू नामक बच्चा गिर गया था। इसके लिए राहत और बचाव दल ने 105 घंटे का अभियान चलाया था।

उसकी पल- पल की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेते रहे। आज उसी विधानसभा के 4 सौ से ज्यादा ग्रामीण अपने मुख्यमंत्री का आभार जताने जैजैपुर से रायपुर आ रहे हैं।

Bhupesh Baghel’s growing confidence: Why are 400 villagers doing Jajakar from Jaijaipur Legislative Assembly

जैजैपुर विधानसभा के ग्रामीण असल में इस बात से काफी खुश हैं कि उनके प्रदेश के मुखिया ने उनके बच्चे को इतनी मशक्कत के बाद भी बचा लिया।

Also read : Amarnath yatra Cloudburst: ‘जलप्रलय’ अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 15 की मौत, रोकी गई यात्रा, रेस्क्यू

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच से भी समय निकाल कर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे। जैसे ही बच्चा बाहर आया उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में उससे मिलने खुद प्रदेश के मुखिया गए थे। उन्होंने उसका हालचाल जाना। ये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही थे जिन्होंने जिला प्रशासन के अलावा भी जितनी मदद जहां से भी मिल सकती थी।

सब उस बच्चे को बचाने में झोंक दी। उनकी हिकमत और निगरानी तथा राहत और बचाव टीम की मेहनत रंग लाई। बारिश के मौसम में भी लगातार चलाए गए ऑपरेशन के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तभी तो लोग गर्व से कहते हैं कि भूपेश है तो भरोसा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/105675/hypothecation-termination-can-be-done-sitting-at-home-in-chhattisgarh-under-tunhar-sarkar-tuhar-dwa

Bhupesh Baghel’s growing confidence: Who is coming to meet CM

तो फिर अब आप सोच रहे होंगे कि कौन- कौन आ रहा है उनसे मिलने ?

तो आपको बता दें कि वहां से बस में बैठकर डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, विधायक रामकुमार यादव समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिध आज सीएम हाउस आने के लिए निकल चुके हैं। ये लोग जल्दी ही रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे ।

यहां उनका सीएम से भेंट करने का कार्यक्रम है। ये बातें अपने आप ये साबित करती है कि जनता में लगातार अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भरोसा बढ़ता जा रहा है।

Bhupesh Baghel's growing confidence
Bhupesh Baghel’s growing confidence

Also read : https://jandhara24.com/news/105674/rural-model-of-mor-mitan-yojana-now-villagers-will-also-get-income-caste-residence-certificate-from-home-know-how/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU