Har ghar tiranga abhiyaan : हर घर तिरंगा अभियान के तहत भानुप्रतापपुर कॉलेज ने निकाली तिरंगा यात्रा

Har ghar tiranga abhiyaan :

Har ghar tiranga abhiyaan : महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए किया आह्वान

Har ghar tiranga abhiyaan :
Har ghar tiranga abhiyaan : हर घर तिरंगा अभियान के तहत भानुप्रतापपुर कॉलेज ने निकाली तिरंगा यात्रा

Har ghar tiranga abhiyaan :  भानुप्रतापपुर/ इस वर्ष हमरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। प्रदेश सरकार एवं आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में क्षेत्र के शासकीय महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करने व अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने के लिए तिरंगा यात्रा निकालकर प्रेरित किया गया है।

शनिवार को महाविद्यालय परिवार ने कॉलेज कैम्पस से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 के कॉलेजपारा तक तिरंगा झंडा लेकर जागरूकता रैली निकाली गई और लोगो को जागरूक किया गया है। इस तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर वार्डवासियों के हाथों तिरंगा झण्डा देकर जागरूक किया गया है। साथ ही हाथों में तिरगा झंडा लेकर पूरे जोश से भारत माता की जय के नारे का जयघोष किया गया।

Har ghar tiranga abhiyaan : इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है। इस वर्ष हमारे भारत देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस खुशी में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

 Champa News Today : अधिकारी की उदासीनता से कचरा राखड़ बना जीव का जंजाल

इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास से मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक गरिमा, मर्यादा व सम्मान सहित अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराएं।

Har ghar tiranga abhiyaan : इस मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, आर के दर्रो, महाविद्यालय तिरंगा यात्रा के प्रभारी व एन एस एस प्रभारी डॉ. भूमिराज पटेल, सहायक प्राध्यापक रितेश कुमार नाग, डॉ. नसीम अहमद मंसूरी, डॉ. मनीषा ठाकुर, श्रीदाम ढाली, प्रवीण ठाकुर, पुरान सिंह गोटी, गिरधारी लाल सिन्हा, दीपक यादव, नेमीचंद भुशाखारे, रविन्द्र कोर्राम, प्रमोद साहू सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU