Happy Birthday Himesh: बॉलीवुड का म्यूजिकल रेबेल…संघर्ष से स्टारडम तक का शानदार सफर

शुरुआती संघर्ष और ट्रोल्स का सामना

हिमेश की नाक से गाने की शैली को शुरू में खूब ट्रोल किया गया। उन्हें “नाक से गाने वाला सिंगर” कहकर मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने इसी स्टाइल को अपनी पहचान बना लिया। आज उनकी यही आवाज लाखों फैंस की पसंद बन चुकी है।

संगीत से बॉलीवुड तक का सफर

हिमेश ने 1998 में फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बतौर संगीतकार डेब्यू किया। लेकिन असली पहचान 2003 में आई ‘तेरे नाम’ से मिली, जिसका म्यूजिक एल्बम सुपरहिट रहा। इसके बाद ‘आशिक बनाया आपने’, ‘झलक दिखला जा’, ‘तम्मा तम्मा’ और ‘आपका सुरूर’ जैसे गानों ने उन्हें युवाओं का चहेता बना दिया।

एक्टिंग और निजी जीवन

संगीत के बाद हिमेश ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया, लेकिन ‘आपका सुरूर’, ‘कर्ज’ और ‘रेडियो’ जैसी फिल्में ज्यादा कमाल नहीं कर पाईं। निजी जीवन में उनकी पहली शादी कोमल से 1995 में हुई, जिसके बाद 2017 में तलाक हो गया। 2018 में उन्होंने सोनिया कपूर से दूसरी शादी की।

आज भी जारी है हिमेश मैजिक

आज भी उनके गाने युवाओं की प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं। छोटे शहरों से लेकर बड़े डिस्को तक, हिमेश के गाने आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। उनका सफर साबित करता है कि अलग स्टाइल और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *