Hanuman Chalisa 108 हनुमान चालीसा का अनूठा आयोजन संपन्न

Hanuman Chalisa

राजकुमार मल

Hanuman Chalisa 108 हनुमान चालीसा का अनूठा आयोजन संपन्न

Hanuman Chalisa संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ समिति के स्थापना दिवस पर नगर के हृदय स्थल रामनाम सप्ताह मंडप में नगर की समस्त धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक 108 हनुमान चालीसा का पाठ विभिन्न कर्ण प्रिय रागों में किया गया जिसमे सभी समाज के पुरषों एवं महिलाओं सहित बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया भजनों की मधुर धुन में भक्त नाचते गाते भक्ति में लीन रहे अंत में भगवान की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया !

Hanuman Chalisa श्री संगीतमय सुंदरकांड पाठ समिति द्वारा विगत 20 वर्षों से अखंड सुंदर काण्ड पाठ का सप्ताहिक पाठ भाटापारा नगर में किया जा रहा है। श्री राम चरित्र मानस के पंचम अध्याय को हृदय कहा गया है, इस पाठ के श्रवण, पठन, परायण , अनुष्ठान से व्यक्तिगत और पारिवारिक कामनाओं की पूर्ति संकटों का निवारण निसंदेह होता है ।

Hanuman Chalisa इसीलिए सभी के मनोरथ को पूर्ण करने हेतु भव भैषज रघुनाथ जसु सुनहिं जे नर अरु नारि । तिन्ह कर सकल मनोरथ सिद्ध करहिं त्रिसिरारि । लगाया जाता है। समिति के द्वारा सुंदरकांड का पठन व गायक मनोकूल रागों व धुनों में किया जाता है। सामूहिक पाठ सामान्य रीति से भक्तिमय वातावरण में किया जाता है सस्वर सामूहिक गायन करने व सुनने का अनुठा उठाओ अनिर्वचनीय है। समिति के द्वारा घरों में, देवालयों में, प्रतिष्ठानों में जहां से भी आमंत्रण आता है। वहां पूरे विधि विधान से पाठ किया जाता है।

समिति के द्वारा विभिन्न तीज त्योहारों, महापुरुषों व संतों की जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई जाती है हनुमान जयंती पर हर वर्ष विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी क्रम में गुप्त नवरात्रि पर बालिकाओं का पूजन एवं कन्या भोज कराया जाता है । समिति के स्थापना दिवस पर दिसंबर माह में 108 हनुमान चालीसा का पाठ राम सप्ताह मंडप में नगर की समस्त धार्मिक संस्थाओं द्वारा किया जाता है, जो अपने आप में नगर के लिए अनूठा आयोजन रहता है ।

यह हमारे नगर की धर्ममय परंपरा, लोगों की आस्था व सहयोग से ही संपन्न हो पाता है। समिति की तरफ से ऐसे सभी भक्तों के प्रति साधुवाद जिनका सहयोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सदा मिलता रहा है । हमारे हनुमान जी की कृपा उन पर सदा बनी व बरसती रहे ।
श्री संगीतमय सुंदरकांड समिति के संस्थापक राजेश उपाध्याय ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU