इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में मौजूद हमास नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता संघर्ष विराम की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं और गाजा युद्ध को और लंबा खींच रहे हैं।
सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में नेतन्याहू ने लिखा—
“कतर में रह रहे हमास के आतंकी प्रमुखों को गाजा के लोगों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने युद्धविराम के सभी प्रयासों को बाधित कर दिया। उनसे छुटकारा पाकर ही बंधकों की रिहाई और युद्ध का अंत संभव है।”
नेतन्याहू ने कतर सरकार पर भी हमास नेताओं को शरण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस्राइल हमास नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा, चाहे वे कहीं भी हों।
दोहा में इस्राइली एयरस्ट्राइक
नेतन्याहू की यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब इस्राइली वायुसेना ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में बड़ा हवाई हमला किया। हमले में हमास के कई सदस्य मारे गए। हालांकि संगठन का दावा है कि उसके शीर्ष नेता बच निकले, लेकिन पांच अन्य मारे गए। इनमें गाजा में हमास के नेता और शीर्ष वार्ताकार खलील अल-हय्या का बेटा, तीन अंगरक्षक और अल-हय्या के कार्यालय का प्रमुख शामिल थे।
कतर-इस्राइल रिश्तों में बढ़ा तनाव
इस हमले के बाद कतर और इस्राइल के बीच तनाव और बढ़ गया है। मध्य पूर्व और दुनिया के कई देशों ने कतर पर हुए हमले की निंदा की है। साथ ही, गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने और युद्ध खत्म करने की चल रही बातचीत भी खतरे में पड़ गई है