पुराना पेट्रोल पंप से गायत्री मंदिर तक निर्माण कार्य दीपावली के बाद प्रारम्भ होगा
गायत्री मंदिर से बैतारी चौक तक के कार्य को पहले पूरा किया जायेगा
सरायपाली :- नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ का निर्माण वर्षाऋतु समाप्त होने के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा अब तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । वर्षाऋतु के कारण 4 माह तक निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न होने के कारण अपेक्षित रूप से कार्य मे तेजी नही आ पा रही थी ।
घंटेश्वरी मंदिर से पुराना पेट्रोल पंप लगभग 2 किलोमीटर तक गौरवपथ के दोनों तरफ लगभग पहला बेस डामरीकरण कर दिया गया है । डामरीकरण कर दिए जाने से नगर की आधी आबादी को अब धूल से मुक्ति मिल गई है तो वहीं इसका सीधा फायदा आसपास के व्यापारियों व वाहन चालको को भी मिल रहा है ।
घंटेश्वरी मंदिर से बैतारी चौक की दूरी 6.50 किलोमीटर है । गौरवपथ के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होना था जो लगभग 70 % कार्य पूर्ण हो चुका है । 3529.98 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे इस गौरव पथ को 18 माह के समय सीमा के तहत 5/4/2025 तक पूर्ण किया जाना है । वर्तमान में घंटेश्वरी मंदिर से पुराना पेट्रोल पंप तक दोनों तरफ नालियों का व डिवाइडर का निर्माण पूर्ण कर लाया गया है । पोल शिफ्टिंग का कार्य भी लगभग पूर्णता की ओर है । नए विद्युत खम्बे लगने के बाद 60 वर्षो से लगे खम्बो व तारो से छुटकारा मिलेगा तो वही लंबे विद्युत खम्बे लगने के कारण विद्युत तार भी अब पहले की अपेक्षा काफी ऊपर हो जाने से परेशानियो से छुटकारा मिल सकेगा ।नए तार लग जाने से बार बार तारो के टूटने की समस्याओं से भी लाभ मिलेगा । बिजली विभाग द्वारा इन खम्बो में तार लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
इन 2 किलोमीटर तक डामरीकरण के प्रथम लेयर का कार्य 90 % कर दिया गया है । इसमे अभी 2 लेयर डामरीकरण और किया जाना है । डामरीकरण हो जाने से सड़क निर्माण के दौरान होंने वाली परेशानियों व धूल के गुब्बारों से भी नगरवासियों को काफी राहत मिल गई है ।
वर्तमान में अभी धनतेरस व दीपावली का बहुत बड़ा त्योहार है । इन त्योहारों में खरीदी बिक्री की मांग बढ़ जाती है तो वहीं ग्रामीण व आसपास के नगरों से भी व्यवसायी व खरीददारों की आमद नगर में बढ़ जाती है । जिससे नगर में काफी भीड़ होने के कारण यातायात भी काफी हद तक प्रभावित होता है । त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुवे नगर का प्रमुख व्यवसायिक व भीड़भाड़ रहने वाला क्षेत्र पुराना पेट्रोल पंप से नई मंडी तक रहता है । यहां दीपावली के इस त्योहारी सीजन में व्यवसाय , व्यवसायियों व ग्राहकों को दीपावली में किसी प्रकार की समस्या व विध्न उत्पन्न न हो इसे देखते हुवे गौरव पथ का निर्माण इस स्थान पर अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है । दीपावली त्योहार के बाद इस छुटे स्थानों पर तेजी से निर्माण कार्य किया जायेगा ।
अभी इन शेष दिनों में नई मंडी से बैतारी चौक तक के कार्यो को पूर्ण किये जाने का प्रयास किया जायेगा । वहीं घंटेश्वरी मंदिर से पुराना पेट्रोल पंप के बीच छुटे व शेष बचे टुकड़ो पर भी निर्माण कर इसे पूर्ण किया जायेगा ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड व नाली निर्माण हेतु इस निर्माण कार्य के जद में आने वाले पेड़ो की कटाई नही हो पाने व यत्र तंत्र। पड़े वाहनों व सामग्रियों को नही हटाये जाने के कारण इसक्जे निर्माण में बेवजह विलम्ब हो सकता है ।
नगरवासी व व्यवसायी चाहते हैं कि नगरपथ का निर्माण अतिशीघ्र हो सके ताकि सुरक्षित व सुगम यातायात व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से नियमित व्यवसाय भी चलते रहे ।