सूजरपुर: जिले के रामकोला वन परिक्षेत्र में शनिवार को हाथियों के हमले में एक पूर्व उपसरपंच की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लापता गाय की तलाश और जड़ी-बूटी जुटाने गए चार ग्रामीणों का अचानक हाथियों के झुंड से सामना हो गया। इस दौरान एक हाथी आक्रामक हो उठा और पूर्व उपसरपंच को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साथ गए तीन अन्य लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों को पहले ही हाथियों की मौजूदगी के कारण जंगल में प्रवेश न करने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके, वे जल्द लौटने का आश्वासन देकर जंगल के अंदर चले गए। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और वन विभाग ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि हाथियों की मूवमेंट वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं।