दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में सोमवार को
विपक्षी गठबंधन INDIA की अहम बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ
संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने पर गंभीर चर्चा की गई।

दरअसल, एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि विपक्ष द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन में दिखाए गए आंकड़े चुनाव आयोग के नहीं हैं। उन्होंने चुनौती दी थी कि “वोट चोरी” के आरोप लगाने वाले हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, अन्यथा सात दिन बाद आरोप निराधार माने जाएंगे।

संसद में विपक्ष लगातार एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया का विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि इस कवायद का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है। इसी मुद्दे को लेकर मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।
कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने कहा कि विपक्ष हर लोकतांत्रिक तरीका अपनाएगा ताकि देश का मुख्य चुनाव आयुक्त निष्पक्ष और भरोसेमंद हो।