Sharday Navratri ज्ञानदात्रि माँ सरस्वती सबके पुज्यनीय : रविन्द्र वैष्णव

Sharday Navratri

Sharday Navratri माँ दुर्गा व माँ सरस्वती की स्थापना

Sharday Navratri छुरिया ! समीपस्थ ग्राम बजरंगपुर में न्यु आदर्श समिति व दुर्गा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शारदेय नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा व माँ सरस्वती की स्थापना की गई है, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम “छतीसगढी लोक संगीत” मुड़माड़ी ( महारास्ट्र) वालों का रखा गया था।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Sharday Navratri इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्यअतिथि के रूप रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल,छुरिया,अध्यक्षता भानसिंह चन्द्रवंशी,जनपद सदस्य विशेष अथिति रामदास मानिकपूरी,ईस्वर सेन मौजुद रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर्व छत्तीसगढ ही नही अपितु पुरे भारत वर्ष मे हर्षित मन से लोग आराधना करते है,और चैत्र नवरात्रि मे अलग अलग रुपों मे मातारानी को पूजते है,और आस्था का दीप प्रज्वलित करते है।

Speaker of the assembly विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया चंद्रपुर पदयात्रा का शुभारंभ

Sharday Navratri  इस अवसर पर ग्रामीणो ने माता की ज्गराता,जसगीत,भजन कर माता की सेवा की जाती है,तो कही कही पर छतीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाच पार्टी का आयोजन कर इस त्योहार को मनाते है । इस अवसर पर ईश्वर कंवर,भाग्चंद डोंगरे,श्रवन कंवर,भागी कंवर,समय लाल यादव,दिपक साहु,अलख राम यादव,जनक कतलाम सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU