Guru Ghasidas Central University : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आज से खुला पोर्टल , 15 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Guru Ghasidas Central University : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) में प्रवेश के लिए सात अगस्त से पोर्टल खुलेगा। छात्र-छात्राएं यहां आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसी आधार पर आफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे। इस साल 29 विभागों के 2159 सीटों में प्रवेश मिलेगा।
15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का मौका होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर अधिसूचना पहले ही जारी कर दिया है। आफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व स्टूडेंट को आनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। 21 अगस्त की शाम पांच बजे कामन मेरिट सूची की घोषणा की जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने (सीयूईटी-यूजी) 2024 कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है।
Related News
अब देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने स्तर प्रवेश की प्रक्रिया अपना रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन व काउंसिलिंग की चरणबद्ध प्रक्रिया
विवरण तिथि समय
आनलाइन पंजीकरण 07 से 15 अगस्त
मेरिट सूची की घोषणा 21 अगस्त की शाम 5:00 बजे
प्रथम चरण काउंसलिंग व फीस 29 अगस्त सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
द्वितीय चरण मेरिट की घोषणा 30 अगस्त शाम 4:00 बजे
द्वितीय चरण काउंसलिंग व फीस जमा 04 सितंबर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
यह दस्तावेज रखें
कक्षा 10वीं / 12वीं की अंकसूची,
जाति / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र,
गैप सर्टिफिकेट,
सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र,
सीयूईटी यूजी स्कोर कार्ड,
मोबाइल और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के अलावा अपना फोटो,
सिग्नेचर तथा ईमेल व मोबाइल नंबर जरूर साथ रखें