Bilaspur Collector : कलेक्टर ने नये भवन में महिला घरौंदा का किया शुभारंभ, मानसिक विकलांगता ग्रस्त 25 महिलाओं की हो रही देख-रेख

Bilaspur Collector :

Bilaspur Collector :  मानसिक विकलांगता ग्रस्त 25 महिलाओं की हो रही देख-रेख

 

Bilaspur Collector : बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने तिफरा फल मण्डी के समीप आश्रय दत्त कर्मशाला में महिला घरौंदा के लिए नये भवन का शुभारंभ किया। इसके पूर्व यह संस्था डीपूपारा में संचालित थी। उन्हें और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इस नये सुविधायुक्त भवन में शिफ्ट किया गया है।

Related News

समाज कल्याण विभाग से अनुदान प्राप्त विकास सेवा संस्थान द्वारा इसका संचालन किया जाता है। वर्तमान में मानसिक विकलांगता से ग्रसित 25 महिलाओं की देख-रेख एवं लालन पालन इसमें किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रद्धा एस मैथ्यू भी उपस्थित थीं।

कलेक्टर ने शुभारंभ के बाद नये भवन एवं परिसर का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने संस्था अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि दिव्यांग महिला हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घरौंदा संस्था भारत सरकार के राष्ट्रीय न्यास से पंजीकृत एवं समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है। संस्था की अधीक्षक श्रीमती अंशु गौड़ एवं उपाध्यक्ष अमित भूषण द्वारा कलेक्टर को संस्था के क्रियाकलापों की पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को फल एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया।

इस संस्था के नये भवन में दो बड़े हॉल, डायनिंग कक्ष, रसोई घर, दो थेरेपी कक्ष, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु कक्ष, कार्यालय एवं अधीक्षक कक्ष, के साथ परिसर में स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए खुली जगह के साथ-साथ बरामदा की व्यवस्था है।

 

Guru Ghasidas Central University : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आज से खुला पोर्टल , 15 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Bilaspur Collector :  कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्रद्धा एस मैथ्यू को निर्देशित किया कि संस्था की गतिविधियों का नियमित रूप से निरीक्षण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दें। कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत घरौंदा परिसर में फलदार पौधे लगाए।

इस अवसर पर उप नियंत्रक ब्रेल प्रेस  हरीश सक्सेना, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत मोकासे, उत्तम राव, परिवीक्षा अधिकारी सरस्वती रामेश्री,  बीना दीक्षित प्रशासनिक अधिकारी आश्रयदत्त कर्मशाला के साथ-साथ घरौदा परिवार के साथ-साथ समाजसेवी संस्था सक्षम के पदाधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related News