:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। परिवहन संघ के निर्वाचित अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा ने कहा कि
 ये मेरी नही बल्कि आप सभी लोगो का जीत है जो मुझे व मेरे टीम को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किये है। 

उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से ही यही जीत हासिल हुई है यह जीत केवल एकता पैनल की नहीं बल्कि पूरे परिवहन संघ की जीत है । उन्होने सभी का आभार जताया और  समर्थकों का भी अभिनन्दन किया जो टीम को जीताने के लिए पूरा सहयोग किया है। निर्वाचित अध्यक्ष गुरदीप सिंह  कहा कि आप लोगो को भरोसा एवं विश्वास दिलाता हूँ कि एकता पैनल आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरेगा। अब हम सब मिलकर परिवहन संघ के लिए कार्य करेंगे।
 
	
 
											 
											 
											 
											