गुरुचरण सिंह लौटे रायपुर.. विमानतल में हुआ जोरदार स्वागत…



स्विटजरलैंड में डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप 1 टाई 12 और 13 सितम्बर को हुआ.इस दौरान एकल, युगल मैच खेले गए. भारतीय टीम ने स्विटजरलैंड को 3 – 1 मात देकर 1993 के बाद से किसी यूरोपीय देश के खिलाफ पहली विदेशी जीत हासिल की.

रायपुर लौटने पर समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा का एयरपोर्ट में स्वागत किया गया, उनके आगमन पर अनेक खेलों के पदाधिकारी, कई खेल प्रेमियों ने गुलदस्ता भेंटकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया.

श्री होरा ने इस स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद किया और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने डेविस कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर देश का नाम पुरे विश्व में रौशन किया है।

श्री होरा ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है, इसके साथ ही पुरे भारत में छत्तीसगढ़ से उन्हें टीम इंडिया का समन्वयक चुना जाना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।

उन्होने विष्णुदेव सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि साय सरकार लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य करती आ रही है, प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और पुरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहा है।

इसके साथ ही श्री होरा ने कहा सीएम विष्णुदेव साय, ऑल इंडिया टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, कोषाध्यक्ष रोहित राजपाल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी के नेतृत्व में भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा प्रदेश महिला प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी, भाजपा नेता नरेश गुप्ता , समाजसेवी व भाजपा नेत्री सावित्री जगत, कोच अर्जुन निचकेता, हरमीत होरा, प्रदीप मथानी, राजेश मिश्रा,

चरणजीत ओबराय, सुशील बलानी, अतुल शुक्ला मैनेजर CJO, रोहित सैंटियागो, रिंकू आनंद, सुनील सुराना, हैंडरी सैंटियागो ने श्री होरा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *