Gujarat election गुजरात चुनाव के आखिरी घंटे में हुई भारी गड़बड़ी : कांग्रेस

Gujarat election

Gujarat election गुजरात चुनाव के आखिरी घंटे में हुई भारी गड़बड़ी : कांग्रेस

Gujarat election  नयी दिल्ली !  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के आखिरी घंटे के मतदान में भारी गड़बड़ी हुई है और इस दौरान इतना अधिक वोट पड़े जो इंसान के लिए कहीं भी संभव ही नहीं है।

Gujarat election कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी भारी गड़बड़ी हुई और इसी गड़बड़ी का परिणाम हैं कि भाजपा को वहां अभूतपूर्व सफलता मिली है। गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ और दूसरे चरण के मतदान में पांच से छह बजे के बीच भारी गड़बड़ी हुई है। एक घंटे की अवधि में 16 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है। कहीं-कहीं तो एक मिनट में दो-दो वोट पड़े हैं जो इंसान के लिए संभव ही नहीं है।

Gujarat election उन्होंने कहा “हम सभी सीटों पर हुए मतदान को लेकर विश्लेषण कर रहे हैं। हमने अपने सभी प्रत्याशियों से जानकारी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक घंटे के भीतर 11 प्रतिशत और इससे अधिक मतदान हुआ है। मानवीय रूप से यह संभव नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि 25 से 30 सेकेंड में एक वोट पड़ा है और एक मिनट में दो वोट पड़े ऐसा हो ही नहीं सकता है।”

Gujarat election कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सब गड़बड़ियों की पड़ताल की जाएगी और पार्टी को तय करना है कि किस दरवाजे पर जाकर अपनी बात कहनी है। इस बारे में निर्णय लेना है और लोकतंत्र को बचाने के लिए जहां भी जाना पड़े जाना होगा। उनका कहना था कि चुनाव आयोग शिकायत को लेकर कांग्रेस पहले कई बार गई लेकिन वहां न्याय नहीं मिलता है इसलिए यह तय करना है कि किस दरवाजे पर जाकर न्याय की गुहार लगानी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU