Guava compensation scam ईडी ने अमरूद मुआवजा घोटाले में नकदी जब्त की 3.89 करोड़

Guava compensation scam

Guava compensation scam अमरूद मुआवाज घोटाला: 3.89 करोड़ की नकदी जब्त

Guava compensation scam चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमरूद मुआवजा घोटाले में इसी हफ्ते में जो छापेमारी की थी उसके तहत करीब 3.89 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।

यह छापेमारी फिरोजपुर, मोहाली, बठिंडा, बरनाला, पटियाला और चंडीगढ़ में की गई थी। नकदी के अलावा आपत्तिजनक साक्ष्य, संपत्ति के दस्तावेज, मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। ध्यान रहे कि ईडी ने विभिन्न जगहों पर यह छापेमारी ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से एक्वायर की जाने वाली जमीन पर फर्जी तरीके से अमरूदों के बाग दिखाकर करोड़ों रुपये का मुआवजा हासिल करने के चलते आइएएस अधिकारियों, बागवानी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, प्रापर्टी डीलरों, सरपंचों, पंचों, पटवारियों, सीए के घरों पर की गई।

Gariaband-Raipur Crime News जीजा ने लूटी साली की अस्मत : आरोपी जीजा को लेकर चौकाने वाले खुलासे

Guava compensation scam  मामला 2016 का है जब ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमएडीए) ने आईटी सिटी के पास एयरोट्रोपोलिस आवासीय परियोजना और उसी जिले में एक एयरोसिटी स्थापित करने के लिए एसएएस नगर (मोहाली) के विभिन्न गांवों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU